18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो अभियान के लिए 390 टीमों का गठन

जहानाबाद (नगर) : जिले को पोलियो मुक्त बनाने के उद्देश्य से आगामी 22 से 26 नवंबर तक पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान 2 लाख 5 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 1 लाख 97 हजार घरों को चिह्नित किया गया है. अभियान […]

जहानाबाद (नगर) : जिले को पोलियो मुक्त बनाने के उद्देश्य से आगामी 22 से 26 नवंबर तक पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान 2 लाख 5 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 1 लाख 97 हजार घरों को चिह्नित किया गया है.

अभियान की सफलता को लेकर समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने की. बैठक में पूर्व में चलाये गये पोलियो अभियान की समीक्षा की गयी. साथ ही इस पांच दिवसीय अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी बच्चा इस बार छूटने न पाये.

डीडीसी ने अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा प्रभारियों से कहा कि वे अभियान के दौरान नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा दी गयी है. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पोलियो अभियान की सफलता को लेकर 2 लाख 5 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इसके लिए 1 लाख 97 हजार घरों को चिह्नित किया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए 390 टीमों का गठन किया गया है. बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण की भी समीक्षा की गयी तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने पर बल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें