करपी (अरवल). अरवल-पटना जिले की सीमा पर स्थित रामरूच विगहा निवासी 42 वर्षीय रंजीत यादव की हत्या बेरहमी से पीट-पीट कर शुक्रवार की रात कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी ने ही घर में बंद कर पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के परिजन पूरी रात गांव एवं पुलिस से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. शनिवार की सुबह खीरी मोड़ थानाध्यक्ष विभूति कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक का शव पड़ोसी के घर से निकाला. मृतक के भाई विनोद यादव ने बताया कि मैं पटना से तथा मेरे भाई करपी से काम कर लौटे थे. देर शाम पड़ोसियों ने मेरे भाई को पकड़ कर अपने मकान में बंद कर दी तथा बेरहमी से पिटाई करने लगे. हमलोग मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस शनिवार की सुबह पहुंची, तब तक मेरे भाई की हत्या कर दी गयी थी. पड़ोसी लखन यादव के घर से मृतक का शव निकाला गया. मेरे भाई ने बताया कि पूर्व में विवाद के कारण मेरे भाई की हत्या कर दी गयी है. आक्रोशित परिजनों ने शव को उठाने नहीं दे रहे थे. अंतत: स्थानीय मुखिया महेश मिस्त्री तथा सत्येंद्र सिंह समेत अन्य लोगों के समझाने-बुझाने तथा एसडीएम, पालीगंज ने दूरभाष से मृतक के परिजनों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. मुखिया कबीर अंत्येष्टि के तहत 1500 रुपये नकद तथा एसडीएम ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत सभी तरह के लाभ देने की घोषणा की, तब जाकर परिजनों ने शव को उठने दिया. राम सागर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. एक महिला एवं एक बच्चे को भी हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है. हालांकि ग्रामीण दबे जुबान से प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे थे.
BREAKING NEWS
पीट-पीट कर एक की हत्या
करपी (अरवल). अरवल-पटना जिले की सीमा पर स्थित रामरूच विगहा निवासी 42 वर्षीय रंजीत यादव की हत्या बेरहमी से पीट-पीट कर शुक्रवार की रात कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी ने ही घर में बंद कर पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के परिजन पूरी रात गांव एवं पुलिस से मदद की गुहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement