तालाब से मिला महिला का शवतीन दिनों से थी लापतापरिजन कर रहे थे खोजबीनझगड़ा कर घर से भागी थी महिलाफोटो- 05 जहानाबाद(नगर). नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के बधार स्थित तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतका बभना निवासी राजाराम की पत्नी ललिता देवी(50वर्ष) है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला तीन दिन पूर्व घर से झगड़ा कर भाग गयी थी. वह मानसिक रूप से भी अस्वस्थ थी. घर से भाग जाने के बाद से ही उसके परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. लेकिन तीन दिनों तक उसका कोई पता नहीं चला. शुक्रवार को गांव के बधार स्थित तालाब से बदबू निकलने के बाद लोगों का ध्यान इस ओर गया. इसके बाद वे तालाब में खोजबीन करने लगे तो महिला का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेने में जूट गयी. इस संबंध में मृतका के परिजनों का कहना था कि वह तीन दिनों से लापता थी. उसकी खोजबीन रिश्तेदारों तथा जान-पहचान वालों के घर किया जा रहा था. लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था. शुक्रवार को गांव के ही कुछ लोग जब बाधार स्थित तालाब के पास गये तो वहां काफी बदबू आ रहा था. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा तालाब में खोजबीन किये जाने पर महिला का शव मिला. परिजनों ने इस मामले में किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है.
तालाब से मिला महिला का शव
तालाब से मिला महिला का शवतीन दिनों से थी लापतापरिजन कर रहे थे खोजबीनझगड़ा कर घर से भागी थी महिलाफोटो- 05 जहानाबाद(नगर). नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के बधार स्थित तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतका बभना निवासी राजाराम की पत्नी ललिता देवी(50वर्ष) है. इस संबंध में मिली जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement