जहानाबाद : रतनी-फरीदपुर प्रखंड के पंडौल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार ने अपने और अपने परिवार की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त कर एसपी से प्राण रक्षा की गुहार लगायी है और उन्हें आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पैक्स अध्यक्ष ने पुलिस को सूचित किया है
कि उनके भाई अंजय कुमार को 6 अक्तूबर को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में शकुराबाद थाना कांड संख्या 106/15 में अइरा निवासी राकेश कुमार उर्फ गुडन शर्मा और रवि रंजन कुमार उर्फ डीएसपी को अभियुक्त बनाया गया है. पैक्स अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि मुकदमा समाप्त करने के लिए उन्हें मोबाइल फोन पर धमकी दी जा रही है,
जिससे वे काफी भयभीत हैं. आवेदन में यह भी कहा गया है कि भाई को गोली मारने के मामले में एक अभियुक्त रवि रंजन उर्फ डीएसपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. लेकिन दूसरे की गिरफ्तारी अभी नहीं होने से वे सपरिवार भयभीत हैं.