जहानाबाद(नगर) : राजाबाजार रेलवे पुल में बड़े वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ लोहे का बैरियर लगाया गया था, ताकि बड़े वाहन पुल में फंस जाम की समस्या न उत्पन्न कर दें. हालांकि बैरियर के बावजूद ओवर लोड वाहनों का परिचालन रेलवे पुल से जारी रहा. ओवर लोड वाहनों के परिचालन से रेलवे पुल के पूर्व दिशा में लगे लोहे का बैरियर तो पहले ही टूटकर गिर पड़ा था.
मंगलवार को अरवल की ओर से आ रहे एक ओवर लोड ट्रक जब पुल में प्रवेश करने लगा तो उसकी ठोकर से पुल के पश्चिम दिशा में लगे लोहे का बैरियर टूट कर ट्रक पर गिर पड़ा. इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी तथा पुल पार कर रहे लोग भागने लगे. ट्रक पर लोहे के बैरियर टूट कर गिर जाने के कारण पुल से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया.
जिसके कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुल जाम रहने का असर पटना-गया एनएच 83 पर भी पड़ने लगा तथा अरवल मोड़ के समीप जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. पुल जाम होने की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच टूटे हुए लोहे के एंगल को एक अन्य ट्रक की सहायता से हटवाया जिसके बाद वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ. हालांकि इस बीच करीब एक घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रहा.