17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट-भट्ठे से मुक्त करायी गयी महिला मजदूर

ईंट-भट्ठे से मुक्त करायी गयी महिला मजदूर झारखंड के बिच्चा गांव की रहने वाली है नाबालिग आदिवासी लड़की बारह महीने से बना रखा था बंधक घोसी थाना के जगदीशपुर गांव स्थित भट्ठे से पुलिस ने लड़की को कराया मुक्त जहानाबाद. जिले के घोसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे से एक अदिवासी […]

ईंट-भट्ठे से मुक्त करायी गयी महिला मजदूर झारखंड के बिच्चा गांव की रहने वाली है नाबालिग आदिवासी लड़की बारह महीने से बना रखा था बंधक घोसी थाना के जगदीशपुर गांव स्थित भट्ठे से पुलिस ने लड़की को कराया मुक्त जहानाबाद. जिले के घोसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे से एक अदिवासी नाबालिग महिला मजदुर को पुलिस ने छापेमारी कर मुक्त कराया . लड़की की मां के द्वारा दी गयी सुचना के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई की. बरामद लड़की पूनम कुमारी (15वर्ष)झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातु थाना अंतर्गत बिच्चा गांव की रहने वाली है . इस लड़की को जगदीशपुर गांव स्थित बुधन शर्मा और राजेश शर्मा के ईट भट्ठे पर बंधक बनाकर रखा गया था . लड़की की मां झमनी देवी ने अपनी बेटी को ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी थी . पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आदिवासी लड़की को भट्ठे से बरामद कर लिया . एक वर्ष से बनी थी बंधक :लड़की की मां का कहना है कि भट्ठा मालिक के अलावा मुंशी तनिकन सिंह एक साल पहले उनके गांव बिच्चा गये थे. भट्ठा पर काम देने का झांसा देकर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले आये थे . करीब छ: माह तक लड़की की कोई खबर नहीं मिली . सूचना भी नहीं दी गयी . करीब छह माह पहले वह अपनी पुत्री से मिलने जगदीशपुर ईंट भट्ठे पर आयी थी . लेकिन उन्हें लड़की को दूर से दिखाया गया , मिलने नहीं दिया गया . यह भी कहा कि कई बार वह अपनी बेटी से मिलने भट्ठे पर आयी लेकिन सभी बार उन्हें मिलने नहीं दिया गया . मुंशी कहता था कि जाओ तुम्हारी बेटी को भेज दिया जायेगा . नहीं दी जाती थी मजदूरी :काम के बदले पूनम या उसकी मां को पैसे भी नहीं दिये जाते थे . एक तो मिलने नहीं देना और पैसे भी नहीं देने से अाजीज होकर झमनी देवी अपनी बड़ी बेटी मालती के साथ गुरुवार को दिन में पुन: जगदीशपुर भट्ठे पर आयी और अपनी बेटी पूनम से मिलना चाहीं . आरोप लगाया गया है कि भट्ठा मालिक और मुंशी ने गाली -गलौज देकर उन्हें भगा दिया . दोनों मां -बेटी काफी रोयी , गिड़गिड़ाई लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी . तब झमनी देवी और उनकी बड़ी बेटी मालती देवी पहुंच गयी घोसी थाने और सारी बातों की जानकारी पुलिस को दी . पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग आदिवासी महिला मजदूर को बरामद कर लिया . लड़की की हुई मेडिकल जांच :लड़की की मां ने दर्ज एक एफआईआर में शंका व्यक्त की है की उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है . साथ ही अनहोनी की भी आशंका व्यक्त की है. लड़की को बरामद कर घोसी थाने की पुलिस ने जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया . जहां मेडिकल बोर्ड का गठन कर उसकी डॉक्टरी परीक्षण की गयी . सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के के राय ने इसकी पुष्टी की है . दर्ज एफआईआर मे तीन नामजद :इस मामले में घोसी थाने में कांड संख्या 298/15 दर्ज किया गया है . प्राथमिकी की सूचक है लड़की की मां झमनी देवी . घोसी थानाध्यक्ष के अनुसार भट्ठा मालिक बुधन शर्मा , राजेश शर्मा और मुंशी तनिकन सिंह को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया . फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें