जहानाबाद (नगर).जिले में केंद्रीय विद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण के लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए आवश्यक जमीन को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने वरीय पदाधिकारियों को दिया. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित वरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में डीएम ने अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का निवारण भी प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. डीएम ने इंदिरा आवास निर्माण के लिए द्वितीय किस्त की राशि लाभुकों को उपलब्ध कराने तथा शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करने को कहा. इसके लिए इंदिरा आवास के लाभुकों को प्रोत्साहित कर सहूलियत के मुताबिक शौचालय निर्माण का कार्य संपन्न कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि जिले में आये चक्रवात के दौरान पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. पीड़ित परिवारों को गुरुवार के दिन जनता दरबार के दौरान सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम ने आरटीपीएस सेवा को तर्कसंगत बनाने तथा आवेदकों को समय पर सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा.
उन्होंने कहा कि सरजमीं सेवा के लिए आवेदन करनेवाले आवेदकों को रिसीविंग उपलब्ध करायी जाये. साथ ही आवेदकों को समय-समय पर यह सूचना उपलब्ध करायी जाये कि उनकी फाइल कहां तक पहुंची है. डीएम ने जिले में रिसोर्स सेंटर बनवाने की भी बात कही. वहीं जमीन कंप्यूटरीकरण कार्य का रेगुलर मॉनीटरिंग करने तथा विकास कार्यो पर पैनी नजर रखने का भी निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त सुरेश प्रसाद शाह, एडीएम विभागीय जांच ज्ञान शंकर दास, अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राज कुमार गुप्ता, अरुणा कुमारी समेत सभी जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.