जहानाबाद : स्थानीय करबला में रविवार की देर रात ताजिया और सिपहर के पहलाम के साथ मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. लोगों ने मरसीया पढ़ा और ताजिया को कंधा दिया. ताजिया का जुलूस विभिन्न मुहल्लों से निकाला गया. साथ ही जगह-जगह अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पारंपरिक खेल का प्रदर्शन किया गया.
कलाकारों ने लाठी, भाला ,और तलवार खेलकर अपने कला का प्रदर्शन किया. विभिन्न मुहल्ले के ताजिया एवं सिपहर का मिलान स्थान सती मोड़ एवं शिवाजी पथ, उपेंद्र इलेक्ट्रोनिक्स के पास किया.
ताजिया का जूलूस मिलान के उपरांत निचली रोड होते हुए स्थानीय करबला पहुंचा जहां पहलाम की रस्म अदा की गयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे ,जवान और बूढ़े शामिल थे. ताजिया के पहलाम के बाद आज रात विभिन्न मुहल्लों में तीजा का आयोजन किया जायेगा. बताते चलें की मगध क्षेत्र में मात्र जहानाबाद जिला में तीजा का आयोजन होता है.
जिले के शहरी क्षेत्र एवं रतनी फरीदपुर ब्लॉक के फरीदपुर में तीजा का कार्यक्रम होता है. यह लंबे समय से होता आ रहा है. इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न मुहल्लों के चौक पर अखाड़ा का आयोजन होता है.
कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाते हैं. तीजा कार्यक्रम में राज्य के बाहर से कलाकार भी आते हैं. उनमें कोलकता के बराकर के कलाकार विशेष तौर पर लाठी, भाला एवं तलवार से करतब दिखाते हैं. जबकि बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी भाग लेते हैं.