18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में सीखने की प्रवृति जगायें-डॉ रितु

बच्चों में सीखने की प्रवृति जगायें-डाॅ रितुमोटीवेशन एंड इफेक्टिव टीचिंग स्किल पर कार्यशाला का आयोजन फोटो-नेट से जहानाबाद(नगर). प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल में मोटीवेशन एण्ड इफेक्टिव टीचिंग स्किल विषय पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में पीपी एजुकेशनल ग्रुप के तहत संचालित विभिन्न विद्यालयों के 80 शिक्षकों ने भाग लिया. उद्घाटन शैक्षणिक समूह के संरक्षक डा. अभिराम […]

बच्चों में सीखने की प्रवृति जगायें-डाॅ रितुमोटीवेशन एंड इफेक्टिव टीचिंग स्किल पर कार्यशाला का आयोजन फोटो-नेट से जहानाबाद(नगर). प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल में मोटीवेशन एण्ड इफेक्टिव टीचिंग स्किल विषय पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में पीपी एजुकेशनल ग्रुप के तहत संचालित विभिन्न विद्यालयों के 80 शिक्षकों ने भाग लिया. उद्घाटन शैक्षणिक समूह के संरक्षक डा. अभिराम सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को तरासने के लिए जरूरी है कि शिक्षक भी दिन-प्रतिदिन अपनी प्रतिभा में निखार लायें. बच्चों में सीखने की प्रवृति जगाएं. उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों में लगाएं. दिल्ली के ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस एवं भगवान बुद्धा वाणभट्ठ कल्चरल वेलफेयर एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का संचालन सीबीएसइ की पूर्व शोध सहायिका डा. रितु नारंग ने किया. डा. नारंग ने शिक्षकों को तरह-तरह के क्रियाकलापों में व्यस्त रखते हुए बड़े ही रोचक ढंग से अनेक गतिविधियां करायी . उन्होंने शिक्षकों से कहा कि छात्रों में सकारात्मक पहलू को ढूंढे. इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिसमें अनंत कुमार, प्रियरंजन कुमार, अजीत कुमार, एस सी बोस, आर के मिश्रा, फरिदा आसमीन, अभय कुमार, निरंजन दास आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस के अभिषेक कुमार तथा प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें