जहानाबाद (नगर) : बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान होगा. पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. जिले में 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
शुक्रवार को मतदान के साथ ही इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगा. इनके किस्मत का फैसला 8 नवंबर को मतगणना के साथ होगा. जिले में 7 लाख 36 हजार 868 मतदाता हैं जो इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं.
इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 2 लाख 71 हजार 442 मतदाता करेंगे. जहानाबाद विधानसभा में 293 मतदान केंद्र बनाया गया है.वहीं घोसी विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 2 लाख 43 हजार 594 मतदाता करेंगे. जबकि मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों के लिए 2 लाख 21 हजार 832 मतदाता वोट करेंगे.