श्रद्धालुओं का मानना है कि जो कोई साई बाबा की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. मंदिर कमेटी द्वारा सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार तथा रविवार को विशेष पूजा -अर्चना तथा महाआरती की व्यवस्था की जाती है.
गुरुवार को संध्या आरती में भी महिलाओं की अच्छी भीड़ देखी गई जिन्होंने साई बाबा की आरती उतारी. संध्या आरती के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.