अरवल(ग्रामीण) : भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली से जिला पदाधिकारी को चुनाव कार्य से अलग करने की मांग की है.
जिलाध्यक्ष ने फैक्स संदेश के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का कार्यक्रम 9 अक्तूबर को अरवल में तय था.
इसकी सूचना डीएम को पूर्व में दी गयी थी. लेकिन डीएम महागंठबंधन से प्रभावित होकर अरवल के कखलाह मैदान को सुरक्षा का हवाला देकर कार्यक्रम करने की पुष्टि नहीं की. उन्होंने डीएम पर पक्षपात करने का आरोप लगाकर डीएम को चुनाव कार्य से अविलंब अलग करने की मांग की है.