संवाददाता, जहानाबाद (सदर) .आत्मसम्मान की रक्षा के लिए ब्रrार्षि समाज के लोग एक सूत्र में बांधे, तभी समाज का कल्याण होगा. उक्त बातें श्रीश्री 108 स्वामी राम प्रपन्ना जी महाराज ने स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय ब्रrार्षि कार्यशाला के उद्घाटन करने के पश्चात ब्रrार्षि समाज को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जिस तरह माला को एक सूत्र में बांध जाता है, उसी तरह से ब्रrार्षि समाज के लोग एकसूत्र में बंधें. उन्होंने कहा कि ब्रrार्षि समाज प्रबुद्ध समाज है तथा इस समाज में महत्वाकांक्षी व्यक्ति की कमी नहीं है. लेकिन, दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अति महत्वाकांक्षी हैं तथा वे लोग ही समाज को एक सूत्र में बंधने नहीं दे रहे हैं. राष्ट्रवादी किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदू भूषण ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग परशुराम के वंशज हैं. धरा हमारी संपत्ति है. वर्षो पूर्व हमारे पुरखों ने इस पर ध्वजारोहण किया था. हम अपनी धरा की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने से भी बाज नहीं आयेंगे. किसानों के साथ की जा रही जोर-जबरदस्ती का हिसाब लिया जायेगा. उन्होंने औरंगाबाद में ब्रrार्षि कुल के सात लोगों की हुई निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की तथा आत्मसम्मान के लिए सभी ब्रrार्षि कुल को एक होने का आह्वान किया. उतर प्रदेश से आये अमरेश शुक्ला ने कहा कि ब्रrार्षि समाज परशुराम का वंशज है और उन्हीं की तरह स्वाभिमानी है. ब्रrार्षि समाज के लोगों को जहां मान-सम्मान नहीं मिलता, वहां वे लोग जाना भी पसंद नहीं करते हैं. ब्रrार्षि समाज के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि हमारे समाज के लोग जागृत हैं, यह गर्व की बात है. पर, दु:खद पहलू यह है कि लोगों में एकता नहीं है. एकता नहीं रहने से हमारे मान-सम्मान में कमी आयी है. इसलिए सभी लोग आपसी मतभेदों को भुला कर मान-सम्मान की रक्षा हेतु एक सूत्र में बंधें. गोपाल नारायण सिंह ने ब्रrार्षि वंश की जीवनी पर कहा कि ब्रrार्षि समाज के लोग दयालु हैं और जरूरत पड़ने पर कठोर भी बनने से नहीं हिचकते हैं.
इससे पहले कार्यशाला का उद्घाटन श्रीश्री 108 स्वामी राम प्रपन्ना जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभा का संचालन मुखिया जितेंद्र शर्मा ने किया, जबकि सभा को अशोक चेतन, वशिष्ठ मुनि तिवारी, अमरेश शुक्ल, प्रो विश्वनाथ कुमार, प्रो विश्वास कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण शर्मा, संजीव कुमार, संजय शर्मा, मिथिलेश कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया.