बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण कई स्कूलों में 2 अक्तूबर को कोई कार्यक्रम नहीं किया गया था आयोजनकरपी
(अरवल) : महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भुल गये, उनके जन्म दिन 2 अक्तूबर को कई विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने कोई कार्यक्रम तक नहीं किया. जबकि विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में इनके जन्म दिन पर कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश दिया गया था.
ऐसे विद्यालयों के प्रभारियों से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिकराम शर्मा ने स्पष्टीकरण मांगा है. बीइओ ने बताया कि महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर सभी विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ-साथ उनके जयंती मनाने के बाद प्रभातफेरी निकाला जाना था. प्रभातफेरी में जयंती से संबंधित नारों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली भी निकालना था.
लेकिन प्राथमिक विद्यालय बैर बिगहा, बाजितपुर, एवं मध्य विद्यालय शहर तेलपा में उस दिन 10 शिक्षक भी अनुपस्थित पाये गये. बीइओ ने बताया कि बैर बिगहा के प्र्रभारी रामकुमार को उस दिन भी विद्यालय जाकर कार्यक्रम करवाने का निर्देश दिया था. लेकिन उन्होंने किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया. बीइओ ने बताया कि उन विद्यालयों में उस दिन खाना भी नहीं खिलाया गया था. इन विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.