अरवल : जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वीप कोषांग के सौजन्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. बुधवार को शहर के कई स्थानों पर मानव श्रंखला के तहत इवीएम के संबंध में जानकारी दी गयी. मानव श्रृंखला में जिला सूचना पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने इवीएम मशीन के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी.
उन्होंने मतदाताओं को इवीएम मशीन में प्रत्याशी की तसवीर, प्रत्याशी का नाम, प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह रहने की जानकारी देते हुए वोट डालने की तरीकों के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि पी की अावाज होने पर समझें कि मतदान हो गया.
उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर को सभी मतदाता पहले मतदान केंद्र पर जा कर मतदान करें . मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे.
इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता अशोक कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश उपस्थित थे. दूसरी ओर शहर के कई जगहों पर कला जत्था द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक् के माध्यम से वोट के अधिकार एवं महत्व पर प्रकाश डालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. जिला सूचना पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 75 फीसदी मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य पूरा करने के लिए कल से मानव श्रृंखला कार्यक्रम पंचायत स्तर एवं गांव स्तर तक चलाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में हिस्सा ले सकें.