मनेर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार को दिन दहाड़े किशोरी से मनचले ने दुर्ष्कम का प्रयास किया. लड़की के द्वारा हो हल्ला करने के क्रम में ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मनेर पुलिस द्वारा गश्ती नहीं किये से इस तरह की वारदात हो रही है. जानकारी के अनुसार बांक पंचायत के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर गांव के ही एक मनचलों ने खेत में दादी के साथ घास काटने गयी 15 वर्षीया लड़की के साथ जबरन दुर्ष्कम करने का प्रयास किया.
इस बीच लड़की के द्वारा हो हल्ला व चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये और आरोपित को पकड़ कर जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.इधर, हल्दीछपरा गांव में दूध लाने गयी दस वर्षीया बच्ची के साथ एक अधेड़ व्यक्ति ने दुर्ष्कम का प्रयास किया. बच्ची द्वारा हो- हल्ला किये जाने पर गांववाले जुट गये.
लोगों को आता देख अधेड़ व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने गांव के ही जगन्नाथ राय को नामजद बनाया है.