29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित छात्राएं सड़क पर उतरीं मना करने पर गृहरक्षकों को दिखाया तमाचा

खराब भोजन और कुव्यवस्था से थीं नाराज एसडीओ की पहल पर टूटा जाम मामला दक्षिणी आंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय का एसडीओ ने अधीक्षक पर कार्रवाई की कही बात जहानाबाद(नगर) : स्कूल की लचर व्यवस्था से नाराज सैकड़ों आवासीय छात्राएं अहले सुबह सड़क पर उतर आयीं. काको प्रखंड के दक्षिणी गांव में संचालित भीमराव अंबेदकर बालिका […]

खराब भोजन और कुव्यवस्था से थीं नाराज

एसडीओ की पहल पर टूटा जाम
मामला दक्षिणी आंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय का
एसडीओ ने अधीक्षक पर कार्रवाई की कही बात
जहानाबाद(नगर) : स्कूल की लचर व्यवस्था से नाराज सैकड़ों आवासीय छात्राएं अहले सुबह सड़क पर उतर आयीं. काको प्रखंड के दक्षिणी गांव में संचालित भीमराव अंबेदकर बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं स्कूल के गेट का ताला तोड़ निकल गयीं.
गृहरक्षकों ने ताला तोड़ने से रोका तो उन्हें भी तमाचा दिखाया गया. आक्रोशित छात्राओं के आगे बेवश दिखे गृहरक्षक. छात्राओं ने करीब दो घंटे तक जहानाबाद-घोसी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर आवागमन को ठप कर दीं .
सूचना पर जहानाबाद एसडीओ मनोरंजन कुमार वहां पहुंचे. आक्रोशित छात्राओं को बेहतर व्यवस्था का वादा कर पहले सड़क जाम हटवाया. हालांकि उन्हें भी छात्राओं को सड़क से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
छात्राओं की परेशानी बारिकी से सुनकर दूर करने का ठोस आश्वासन भी दिया गया है. उन्होंने भी कबूल किया कि छात्राओं की शिकायत है कि कई दिनों से स्कूल में अच्छे भोजन नहीं परोसे जा रहे जबकि पहले बेहतर भोजन मिलता था. कई दफा इसकी शिकायत अधीक्षक और रसोइया से की जाती रही.
मगर मामला जस का तस रहा. बीती रात रसोइया द्वारा छात्राओं के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया. जिससे छात्राएं खिन्न हो गयीं और गोलबंद होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया.
कल रात भी मिला था खराब भोजन :हाल के कई दिनों से खराब भोजन का विरोध छात्राएं कर रहीं थी. मगर सुधार नहीं होता देख देर रात छात्राओं का मिजाज बदला और खाने से भरी टोकरी पलट डाली.
कल रात भी जो सब्जियां बच्चियों को परोसी गयी थी वो खाने लायक नहीं था. जिसकी शिकायत फिर से खाना बनाने वाली उपलब्ध कराने वाली संस्था के मुंशी से की गयी. बस मुंशी की शिकायत सुनकर भड़क गया और अपनी भड़ास छात्राओं पर निकाल डाली. स्कूली छात्राओं का आरोप है कि मुंशी ने कई छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया था जो आग में घी काम किया.
पूर्व से ही नाराज छात्राएं मुंशी द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने से और भी आक्रोशित हो गयीं. तथा अपना आक्रोश जताने के लिए गुरुवार की अहले सुबह विद्यालय के मुख्य द्वार में लगा ताला तोड़कर सड़क पर उतर गयीं तथा स्कूल की व्यवस्था के खिलाफ जम कर अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान करीब दो घंटे तक दक्षिणी स्थित विद्यालय के समीप सड़क जाम रहा.
जिससे जहानाबाद-घोसी मुख्य पथ पर यातायात बाधित रहा. छात्राओं का यह भी आरोप था कि विद्यालय में कई विषयों के शिक्षक नहीं है जिसके कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है.
एसडीओ की पहल पर टूटा जाम : डा. भीमराव अंबेदकर बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क जाम किये जाने की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार दक्षिणी गांव पहुंच सड़क पर उतरी छात्राओं को मनाने में जुट गये. हालांकि छात्राएं काफी आक्रोशित थीं.
काफी प्रयास के बाद तथा विद्यालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने का वादा करने के बाद छात्राएं एसडीओ की बात मानी तथा वे सड़क से हटने को तैयार हुईं. छात्राओं को सड़क से हटाकर विद्यालय पहुंचाया गया. उसके बाद एसडीओ द्वारा मामले की गहन जांच की गयी.
आखिर छात्राएं सड़क पर क्यों उतरी, इस मामले को लेकर एसडीओ ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से लेकर अधीक्षक तक से विस्तार से जानकारी ली. एसडीओ ने विद्यालय अधीक्षक की लापरवाही को दर्शाते हुए कहा कि अधीक्षक को रात में ही जानकारी दी गयी थी कि छात्राओं द्वारा घटिया भोजन दिये जाने के कारण आवाज बुलंद किया गया है.
लेकिन समय रहते अधीक्षक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिसके कारण छात्राएं सड़क पर उतरीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें