25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा

जहानाबाद/मखदुमपुर : बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी बाणावर में अनंत चतुर्दशी को लेकर रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हर तरफ शिव भक्त ही नजर आ रहे थे. चाहे बाबा का मंदिर हो या पतालगंगा, गऊघाट एवं बावन सिढ़ियां. हर जगह श्रद्धालु-ही-श्रद्धालु नजर आ रहे थे. सुबह से लेकर शाम तक हर तरफ यही […]

जहानाबाद/मखदुमपुर : बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी बाणावर में अनंत चतुर्दशी को लेकर रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हर तरफ शिव भक्त ही नजर आ रहे थे.

चाहे बाबा का मंदिर हो या पतालगंगा, गऊघाट एवं बावन सिढ़ियां. हर जगह श्रद्धालु-ही-श्रद्धालु नजर आ रहे थे. सुबह से लेकर शाम तक हर तरफ यही नजारा था. पहाड़ की चोटी पर अवस्थित बाबा के मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं बची थी. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं प्रशासन इसे नियंत्रित करने की जद्दोजहद कर रहे थे.

इस मौके पर बाबा सिद्धेश्वर मंदिर में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में अनंत चतुर्दशी पर पूजा करने के लिए श्रद्धालूओं की भीड़ सुबह से ही आने लगी थी, जो देर शाम तक जारी रही. मंदिर के आस-पास श्रद्धालूओं की लम्बी कतारें लगी थी.

मंदिर में जलाभिषेक कराने के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ा . एसडीओ मनोरंजन कुमार, बीडीओ संजीव कुमार वर्मा, सीओ संजय कुमार अम्बष्ठ, थानाध्यक्ष दयानंद शर्मा, घुम-घुम कर सुरक्षा व्यवस्था का दिन भर जायजा लेते रहे. वहीं इस अवसर पर बराबर स्थित पातालगंगा में मेले का भी आयोजन किया जिसका भरपुर आनंद बच्चों के साथ- साथ बड़ों ने भी उठाया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें