संवाददाता : जहानाबाद (नगर) जिले में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया गया.
इस मौके पर मुसलमान भाइयों ने मसजिदों और ईदगाहों में इक्कठा होकर बकरीद की नमाज अदा की तथा एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. नमाज के बाद कुरबानी दी गयी.
विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इस दौरान इमामों और अन्य धार्मिक विद्वानों ने लोगों को अल्लाह के प्रति समर्पण, विश्व प्रेम और क्षमा का संदेश दिया . यह पर्व विश्व प्रेम, भाईचारे, त्याग और सेवा भाव का संदेश देता है. बकरीद कुर्बानी का दिन है. इस दिन अपने प्यारे वस्तु की कुर्बानी दी जाती है.
जिले के विभिन्न मसजिदों एवं ईदगाहों में सुबह से ही बकरीद की नमाज अदा की जा रही थी. मुख्य नमाज फिदा हुसैन मोड़ स्थित ईदगाह मेें अदा की गयी.
जहां बड़ी संख्या में उपस्थित मुसलमान भाईयों ने नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुरबानी दी गयी तथा उसे तीन हिस्सों में बांट कर एक हिस्से को गरीबों में बांटा गया जबकि दूसरे हिस्से को अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों के घर भेजा गया.
वहीं शेष एक हिस्से का उपयोग स्वयं किया गया.ईदगाह के समीप बकरीद की नमाज अदा किये जाने के बाद मुसलमान भाईयों ने एक-दुसरे के गले मिल बधाई दी. इस दौरान राजद नेता मुन्द्रिका सिंह यादव ने भी लोगों से मिल बकरीद की बधाई दी.
इधर रतनी प्रतिनिधि के अनुसार मुस्लिम भाईयों के पर्व इद-उल-जोहा(बकरीद) हर्षोल्लास के साथ प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया. पर्व को लेकर सुबह से ही मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम भाईयों की भीड़ देखी जा रही थी. बकरीद को लेकर परस बिगहा व शकुराबाद थाने की पुलिस सुबह से ही चौकन्ना रही.