रतनी (जहानाबाद). परसविगहा थाना क्षेत्र स्थित कसमा प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका से स्कूल जाने के क्रम में तीन लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट की. हालांकि पुलिस ने लूट के एक घंटे बाद ही लूट में शामिल दो लुटेरों को जहानाबाद स्थित मल्लहचक मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरे के पास से शिक्षिका से लूटे गये सोने की चेन एवं टॉप्स को बरामद कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मंगलवार क ी सुबह शिक्षिका प्रतीक्षा कुमारी अपने भाई के साथ बाइक पर स्कूल जा रही थी. तभी स्कूल से 400 मीटर पहले बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर जबरन उसकी बाइक रूकवा दी और शिक्षिका के गले से सोने की चैन एवं कान से टॉप्स छीन कर भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी और जहानाबाद से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में एक गया जिले के बेलागंज निवासी संतोष कुमार है. जो एक पॉकेटमार है. वहीं दूसरा रांची का रहनेवाला सूरज कुमार है. इस पर बोधगया थाने ने लूट के दो मामले दर्ज हैं.