17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में फैला सन्नाटा निकाला शांति मार्च

जहनाबाद : मलहचक के सोईया घाट जमीन विवाद से उपजे तनाव पर प्रशासन ने फौरी तौर पर काबू पा लिया है. दोनों पक्षों में सुलह कराते हुए शुक्रवार को कलक्ट्रेट के ग्राम प्लेक्स सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. बीते दिन के तनावपूर्ण घटना और अव्यवस्थित माहौल से पार पाते हुए फिलहाल स्थिति नियंत्रण […]

जहनाबाद : मलहचक के सोईया घाट जमीन विवाद से उपजे तनाव पर प्रशासन ने फौरी तौर पर काबू पा लिया है. दोनों पक्षों में सुलह कराते हुए शुक्रवार को कलक्ट्रेट के ग्राम प्लेक्स सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. बीते दिन के तनावपूर्ण घटना और अव्यवस्थित माहौल से पार पाते हुए फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होने का प्रशासनिक दावा किया गया है.

शहर में अमन-चैन कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन की अगुआई में शांति-मार्च निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग शरीक हुए. इस बीच शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. आम दिनों के मुकाबले बाजार में भी चहल-पहल कम देखा गया. शहर में सन्नाटे का माहौल दिन भर बना रहा.
राजनीतिक पार्टियों ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है, जबकि भाजपा ने प्रशासन पर बेवजह मामले को तूल देने, एकतरफा कार्रवाई करने और पुलिस की गोलीबारी व लाठीचार्ज को गैरजिम्मेदाराना बताया है. भाजपा प्रवक्ता ने प्रेस बयान जारी कर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं. जानकारी के अनुसार बीते दिन की गोलीबारी में घायल वृद्ध रामधनी महतो का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. उसकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है.
* अलर्ट है पुलिस प्रशासन : जमीन विवाद के बाद शहर में तनाव और संभावित घटनाओं से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है. शहर के सभी प्रमुख स्थलों, चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एहतियात के तौर पर वज्र वाहन व स्टैटिक फोर्स को भी मुस्तैद रखा गया है.
* शांति भंग करने का प्रयास
शहर की शांति भंग करने का यह प्रयास शर्मनाक है. विवादित भूमि को अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया है. आमजनों से अपील की जाती है कि सभी मिल-जुल कर रहें और समाज में शांति का संदेश दें.
डीएम
* शहर में पूरी तरह शांति है
दोषी लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. घटना प्रथम दृष्टया सुनियोजित प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले पर पैनी नजर रख रही है. शहर पूरी तरह शांत है.
एसपी
* सराहनीय कार्य किया
प्रशासन ने त्वरित और सराहनीय कार्य किया है. शांति कायम रखना एक स्वस्थ समाज की जवाबदेही है. आम लोगों को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए.
विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें