Advertisement
पुलिस की निष्क्रियता से हुई रजनीश की हत्या : सांसद
जहानाबाद (सदर) : पुलिस की निष्क्रियता से मकरपुर निवासी भाजपा नेता रजनीश शर्मा की हत्या हुई. अगर समय पर सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच जाती, तो शायद रजनीश शर्मा की जान बच जाती. उक्त बातें जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने शनिवार को रजनीश के परिजनों से मिलने के उपरांत कहीं. उन्होंने कहा […]
जहानाबाद (सदर) : पुलिस की निष्क्रियता से मकरपुर निवासी भाजपा नेता रजनीश शर्मा की हत्या हुई. अगर समय पर सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच जाती, तो शायद रजनीश शर्मा की जान बच जाती.
उक्त बातें जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने शनिवार को रजनीश के परिजनों से मिलने के उपरांत कहीं. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जिस समय रजनीश का अपहरण किया था, परिजनों ने तुरंत मखदुमपुर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस गाड़ी खराब होने का बहाना बना कर दो घंटे बाद पहुंची. सांसद ने मखदुमपुर थानेदार की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराने तथा पुलिस अधीक्षक से तुरंत निलंबित करने की मांग की.
सांसद ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा धैर्य से काम लेने की सलाह दी. इसके बाद सांसद मखदुमपुर पहुंचे, जहां वार्ड पार्षद अनुज कुमार से मिल कर सांत्वना दी. अनुज कुमार के भाई की मौत बीमारी से हो गयी थी.
इसके बाद सांसद मृतक धराउत पंचायत के मुखिया महेंद्र मांझी के परिजनों से मिले तथा उन्हें सांत्वना दी. सांसद
के साथ में रालोसपा के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत कई लोग साथ में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement