Advertisement
विषाक्त भोजन से दो दर्जन बराती बीमार
खाना खाते ही होने लगा पेट दर्द, उलटी व दस्त हुलासगंज : हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के तीर्रा पंचायत अंतर्गत मीरा बिगहा गांव में बीती रात बरात में विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन बराती बीमार हो गये. इनमें 11 व्यक्ति का इलाज पीएसी, हुलासगंज में कराया जा रहा है तथा अन्य बरातियों का इलाज निजी […]
खाना खाते ही होने लगा पेट दर्द, उलटी व दस्त
हुलासगंज : हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के तीर्रा पंचायत अंतर्गत मीरा बिगहा गांव में बीती रात बरात में विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन बराती बीमार हो गये. इनमें 11 व्यक्ति का इलाज पीएसी, हुलासगंज में कराया जा रहा है तथा अन्य बरातियों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा बिगहा गांव में वीरमणी यादव के यहां घोसी थाना क्षेत्र के कोर्रा बाजितपुर गांव निवासी श्याम बिहारी यादव के यहां से बीती रात बरात आयी थी. रात में परछन व धुआं-पानी के उपरांत सभी बरातियों ने खाना खाया. इसके बाद जैसे ही बराती पक्ष के लोग जलमासा में पहुंचे, सभी को पेट में दर्द होना शुरू हो गया. इसके कुछ समय बाद ही सभी लोगों का उलटी व दस्त भी शुरू हो गया.
बरातियों को हो रही उलटी व दस्त की सूचना मिलने पर वधु पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में सभी बरातियों को इलाज के लिए पीएसी, हुलासगंज में लाया. इनमें 11 व्यक्तियों का इलाज पीएसी में कराया जा रहा है तथा अन्य का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
घटना के बाद मीरा बिगहा गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पीएसी में बरातियों के इलाज में जुटे चिकित्सक ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement