जहानाबाद (नगर) : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर गृहरक्षकों की हड़ताल 17वें दिन भी जारी रही. हड़ताली गृहरक्षकों ने संघ कार्यालय परिसर में आमसभा की, जिसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष विंदा सिंह ने की.
आमसभा में डेलिगेट सुशील कुमार बागे ने सरकार को सबक सिखाने का आह्वान करते हुए कहा कि गृहरक्षकों की हड़ताल के कारण पूरे राज्य में विधि-व्यवस्था चरमरा गयी है, फिर भी सरकार मांगें पूरी करने के बजाय चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है. सरकार ने गृहरक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उनकी मांगों को अनसुना कर रखी है. उन्होंने कहा कि जब तक गृहरक्षकों की मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक वे अपने कर्तव्य पर वापस नहीं लौटेंगे.
आमसभा को उपसचिव भोला सिंह, रामईश्वर दास, गिरजा प्रसाद, संगठन सचिव नंदकिशोर गुप्ता ने संबोधित किया.