मखदुमपुर : धराउत-सोनमा पथ पर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धराउत के समीप टेंपो के पलट जाने से आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये.
इनमें एक व्यक्ति का इलाज रेफरल अस्पताल में कराये जाने के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए विशेष इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया है. अन्य घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल, मखदुमपुर में कराया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धराउत से रिजर्व सवारी लेकर टेंपो बिहारशरीफ जा रहा था कि धराउत से आगे कुछ ही दूरी बढ़ने पर टेंपो पलट गया, जिसमें धराउत निवासी राजेंद्र दास, नीतीश कुमार, श्याम कुमार, धर्मपाल कुमार, मुन्ना कुमार एवं उमेश दास घायल हो गये. इसमें राजेंद्र दास को रेफर किया गया है.