18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को शीघ्र करें पूरा

जहानाबाद (नगर): आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम से आच्छादित जिले की पांच आदर्श पंचायतों में चल रही विभिन्न योजनाओं को शीघ्र पूरा करें. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने सेवनन में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार की बैठक में दिया. बैठक के […]

जहानाबाद (नगर): आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम से आच्छादित जिले की पांच आदर्श पंचायतों में चल रही विभिन्न योजनाओं को शीघ्र पूरा करें. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने सेवनन में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार की बैठक में दिया.

बैठक के दौरान मनरेगा, इंदिरा आवास, आपूर्ति, आसीडीएस समेत अन्य विभागों की समीक्षा के उपरांत डीएम ने इन विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों को ससमय पूरा करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि इन पांच आदर्श पंचायतों में जहां उच्च विद्यालय की सुविधा नहीं है वहां उच्च विद्यालय का निर्माण कराया जाये. इसके लिए भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्य पूरा करने की बात कही. बैठक के दौरान ग्रामीणों द्वारा यह शिकायत की गयी कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम समय पर नहीं आती है. ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इसकी जांच कराने का आदेश दिया. बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यो को समय पर पूरा कराएं. विशेष कर विद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाये, ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा हो सके. बैठक में उपविकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें