Advertisement
फिर कांपी धरती, खौफ में लोग
कूद-कूद कर घर से भागे लोग, अपनों की फिक्र में रहे बेचैन विगत 25 और 26 अप्रैल को आयी भूकंप के खौफ से आम-अवाम अभी ठीक से संभल भी नहीं पाया था कि मंगलवार की दोपहर करीब 12:35 और 1:11 बजे जोर से धरती कांप उठी. भूकंप के दो जोरदार झटकों से पूरा जिला थर्रा […]
कूद-कूद कर घर से भागे लोग, अपनों की फिक्र में रहे बेचैन
विगत 25 और 26 अप्रैल को आयी भूकंप के खौफ से आम-अवाम अभी ठीक से संभल भी नहीं पाया था कि मंगलवार की दोपहर करीब 12:35 और 1:11 बजे जोर से धरती कांप उठी. भूकंप के दो जोरदार झटकों से पूरा जिला थर्रा उठा. चारों ओर भगदड़ मच गयी. कूद-कूद कर लोग घरों से मैदानों की ओर भागने लगे. दहशत के इस बयार में जान बचाने की होड़ मची थी.
सशंकित लोग अनहोनी की आशंका से सहमे हुए बदहवास भाग खड़े हुए. हालांकि धरती हिलने के बाद कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है, परंतु कुछ जजर्र मकान और दीवारों को नुकसान पहुंचने की खबर है. आंशिक रूप से कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है.
जहानाबाद : मंगलवार की दोपहर 12:35 और 1:11 बजे फिर से कांपी धरती. चंद दिनों के अंतराल पर आये भूकंप के दो जोरदार झटकों ने एक बार फिर लोगों को दहशत में ला दिया है. भूकंप के इन झटकों ने फिलहाल लोगों के रात की नींद भी छीन ली है. भूकंप के झटकों के बाद पूरे जिले में अफरा-तफरी मच गयी है.
भूकंप आने पर कुछ पल के लिए तो लोग समझ ही नहीं पाये कि क्या हो रहा है, लेकिन जैसे ही उन्हें भूकंप के झटकों का एहसास हुआ, वे बदहवास अपने-अपने घरों से बाहर भागने लगे. अभी लोग घरों से बाहर ही थे कि फिर दूसरे झटके महसूस होने लगे. इससे लोग दहशत में आ गये तथा अपनों की फिक्र में बेचैन दिखे. हालांकि 17 दिन पूर्व आये भूकंप के झटकों के बाद लोग सचेत रहने लगे थे. नतीजा झटके महसूस होते ही लोग काम-काज छोड़ बाहर भागे.
खुले मैदान में लोगों की भीड़ लग गयी तथा सड़कों पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. आधे घंटे के बीच दो बार भूकंप के झटकों ने लोगों को फिर से दहशतजदा कर दिया है. हालांकि जिले में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है, लेकिन लोगों में खौफ इस कदर है कि जरा सी आहट पर भागने की स्थिति में आ जा रहे हैं.
ठप हुई मोबाइल सेवा
जिले में आयी भूकंप के साथ ही मोबाइल सेवा भी ठप हो गयी. भूकंप आने के बाद लोग अपने-अपने परिचितों एवं संबंधियों की खबर लेने के लिए मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन मोबाइल में नेटवर्क होने के बावजूद संपर्क नहीं हो पा रहा था. सबसे खराब स्थिति बीएसएनएल की थी, जो भूकंप के बाद घंटों ठप रहीं.
करपी (अरवल) संवाददाता के अनुसार भूकंप के झटकों से एक बार पुन: लोग दहशत में आ गये हैं. मंगलवार की दोपहर 12:38 में एकाएक धरती कांप उठी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
लोग अपने-अपने घरों से निकल खुले मैदान या सड़कों पर भाग खड़े हुए. हालांकि किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है.
कुर्था (अरवल) : संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में आज फिर भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये.झटके का एहसास होते ही लोग घरों को छोड़ खुले मैदान की ओर भागने लगे. विगत 25 व 26 अप्रैल को आयी भूकंप से जान व माल की हुई क्षति से सहमे लोगों में खौफ और बढ़ गया है.
आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार गिरी, सेविका घायल
मंगलवार को आयी भूकंप से सदर अस्पताल परिसर में बने सुलभ शौचालय की दीवार धराशायी हो गयी. वहीं रतनी, फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के कखौरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका लक्ष्मी रानी वर्मा दीवार गिरने से घायल हो गयी. हुआ यूं कि भूकंप के झटकों का एहसास होते ही सेविका केंद्र छोड़ कर भागने लगी.
इस दौरान केंद्र के भवन की दीवार गिर पड़ी और उसकी चपेट में आने से सेविका लक्ष्मी रानी घायल हो गयी. जबकि मखदुमपुर प्रखंड के नौगढ़ स्थित हनुमान मंदिर की दीवार, रेफरल अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष की छत चटक कर गिर गयी व मगध ग्रामीण बैंक की दीवार में दरार आ गयी तथा एयरसेल टावर के समीप जमीन फट गयी. वहीं घोसी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में जयप्रकाश शर्मा की पक्का कैबिन धराशायी हो गयी.
नहीं हुई क्षति : डीएम
जिले में मंगलवार को आये भूकंप के दो झटकों से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. झटकों से कई जजर्र मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. वहीं, कई इमारतों में दरारें भी आयी हैं. हालांकि जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने बताया की जिले में भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे कर्मचारियों को गांवों में भेज कर क्षति का आकलन कराएं.
कार्यालय छोड़ भागे डीएम, एसपी व कर्मी
भूकंप के झटके महसूस करते ही लोगों में अफरातफरी मच गयी. शहर हो या गांव सभी जगहों पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग घरों से बाहर भागने लगे. सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे कर्मी व पदाधिकारी भी झटके महसूस होते ही दफ्तर छोड़ बाहर की ओर भागे.
जिला मुख्यालय में भूकंप के दो झटके महसूस किये गये. भूकंप का एहसास होते ही जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ कर्मी कार्यालय छोड़ समाहरणालय परिसर में एकत्रित हो गये. इधर, स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे भी भूकंप के झटकों का एहसास होते ही वर्ग कक्ष छोड़ मैदान की ओर भाग खड़े हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement