जहानाबाद (सदर) : गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने तथा जजर्र विद्युत तार बदलने की मांग को लेकर शुक्रवार को सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने बिजली कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.
इससे पूर्व एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं ने अलगना मोड़, दरधा पुल के पास से जुलूस निकाला, जो काको पथ, निजामुदीनपुर होते हुए बिजली कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया, जो बाद में सभा में तब्दील हो गयी. वक्ताओं ने कहा कि गजराज विगहा एवं देवरथ में विगत 12 वर्षो से लोग बिजली से वंचित हैं. वहीं, बरबट्टा से सुखदेव विगहा गांव तक जजर्र बिजली की तार क ी वजह से रोजाना फॉल्ट लगते हैं तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वक्ताओं ने कहा कि इन गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से महज छह से सात किलोमीटर है, लेकिन लोग बिजली के लिए बेहाल हैं.
प्रदर्शन के उपरांत एसयूसीआइ के जिला प्रभारी उमाशंकर वर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिल कर स्मार पत्र सौंपा, जिसमें गजराज विगहा एवं देवरथ में शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल करने तथा बरबट्टा से सुखदेव विगहा तक जजर्र 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार को बदलने की मांग की. प्रदर्शन को रमेश कुमार, रंजय कुमार, कामेश्वर सिंह, धनंजय कुमार, आलोक कुमार व शशि कुमार ने संबोधित किया.