घोसी : थाना क्षेत्र के लखावर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गये. इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के इंदल पासवान के बयान पर गांव के कर्ण कुमार समेत आठ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरा भतीजा रॉकी घोसी बाजार से समान लाने गया था,
जिसे घेर कर आरोपियों ने मारपीट की तथा वह किसी तरह बच कर घर आया, तो घर में घुस कर आरोपियों ने सुनीता देवी, महंत पासवान एवं स्वीटी कुमारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के अजरुन पासवान के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचक का कहना है कि मैं बाजार से समान लेकर घर आ रहा था तभी आरोपित पीछे से रोड़ा मार दिया तथा बाद में लाठी-डंडा लेकर घर पर चढ़ कर मारपीट करने लगा. जिसमें कर्ण कुमार, अजरुन कुमार जख्मी हो गये. सूचक का यह भी कहना है कि इस दौरान मोबाइल तथा सीमा कुमारी के कान की बाली भी छीन ली गयी.