जहानाबाद (सदर) : शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के ओम प्रकाश शुक्ला ने सभी मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को बाजार से टीसी क्रय कर अष्टम वर्ग के बच्चों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्रओं की संख्या के अनुसार स्वयं एक बार अपने क्षेत्रधीन बीइओ से टीसी पर प्रति हस्ताक्षर करा कर बच्चों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही कहा है कि टीसी क्रय पर व्यय की गयी राशि विद्यालय विकास अनुदान की राशि से खर्च की जाये. इसके लिए बच्चों से अलग से किसी प्रकार की शुल्क नहीं ली जाये. साथ ही उन्होंने सभी बीइओ क ो निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापकों द्वारा उपलब्ध कराये गये टीसी को तत्परतापूर्वक प्रतिहस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि बच्चों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. ज्ञात हो कि अष्टम वर्ग उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं को विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र जहानाबाद जिला को इस वर्ष अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है. छात्रों को परेशानी न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है.
BREAKING NEWS
बाजार से टीसी क्रय कर बच्चों को उपलब्ध कराएं
जहानाबाद (सदर) : शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के ओम प्रकाश शुक्ला ने सभी मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को बाजार से टीसी क्रय कर अष्टम वर्ग के बच्चों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्रओं की संख्या के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement