जहानाबाद (नगर): जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा जिले को अकालग्रस्त घोषित करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. विभाग के अध्यक्ष रामचंद्र साव सोनी की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विभूति यादव ने कहा कि जिले को अकालग्रस्त घोषित किया जाये. उन्होंने मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले, किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार क ो समाप्त करने, इंदिरा आवास योजना में मची लूट पर रोक लगाने आदि की मांग सरकार से की. उन्होंने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत चलायी जा रहीं योजनाओं की जांच, शहरी क्षेत्र में स्थित नाला व नालियों की उड़ाही कराने, मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करने, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए चलायी जा रहीं योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने तथा केंद्र प्रायोजित योजनाओं में मची लूट व अनियमितता की जांच कराने की बात कही. धरने में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, उपेंद्र कुशवाहा, विजय कुमार, चंद्रिका प्रसाद मंडल, हरिनारायण द्विवेदी, सैयद कामरान हुसैन, अवध पासवान समेत कई लोग शामिल थे. धरने के उपरांत विभाग के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला पदाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.
आठ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
जहानाबाद (नगर) : पतंजलि योग समिति का संगठन किसान पंचायत द्वारा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. किसान पंचायत के प्रभारी तिलेश्वर कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला पूर्ण रूप से सूखे से तबाह है. भदई फसल बरबाद हो चुकी है. धान की फसल भी 25 प्रतिशत ही रोपी गयी है. पर्यावरण को बरबाद करनेवाले पेड़ों की कटाई जारी है, जिसके कारण हर वर्ष वर्षा में कमी हो रही है. धरने के दौरान जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, छोटे किसानों की मालगुजारी एवं कृषि ऋण माफ करने, विकास की राशि ग्रामीण इलाकों में खर्च करने, किसानों को उन्नत बीज, जैविक खाद्य एवं कृषि उपकरण पर 80 प्रतिशत अनुदान देने, पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधे लगाने, देशी नस्ल की गायों के विकास के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने, गांवों में 24 घंटे बिजली की गारंटी देने तथा जिले में भू-गर्भीय जल स्तर को बनाये रखने के लिए आहर, पोखर एवं पइन की खुदाई प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग की गयी. धरने को उदय कुमार तिवारी, कुमार अविनाश, विश्वनाथ यादव, रामईश्वर प्रसाद, राजाराम सिंह, तिलकदेव शर्मा आदि ने संबोधित किया.