Advertisement
शिक्षक संघ का बिहार बंद 15 को
जहानाबाद (नगर) : समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा 15 अप्रैल को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, 16 अप्रैल से शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर शिक्षण कार्य को ठप करने का निर्णय लिया गया है. संघ के जिला कमेटी की बैठक […]
जहानाबाद (नगर) : समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा 15 अप्रैल को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, 16 अप्रैल से शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर शिक्षण कार्य को ठप करने का निर्णय लिया गया है. संघ के जिला कमेटी की बैठक स्थानीय इंडोर स्टेडियम परिसर में हुई. शिक्षक नेताओं ने कहा कि हमारी एकमात्र मांग है, वेतनमान को लागू करने का.
इसके लिए चल रहे आंदोलन को समाप्त करने के लिए नीतीश सरकार तरह-तरह की षड्यंत्र कर रही है, जिससे वेतनमान लागू नहीं करने की उनकी मंशा उजागर हो रही है. नियोजित शिक्षकों से वार्ता नहीं करने की अपनी पुरानी परंपरा को पुख्ता कर दिया है. नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने शिक्षक विरोधी सरकार की मंशा के खिलाफ 15 अप्रैल को बिहार बंद करने का आह्वान किया है.
शिक्षक नेताओं ने वाहन मालिकों, दुकानदारों, टेंपो चालकों से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की. नेताओं ने कहा कि इसके बावजूद सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं देती है, तो 16 अप्रैल से शिक्षक कार्य का बहिष्कार कर शिक्षण कार्य कोठप करेंगे.
वेतनमान लागू नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
जहानाबाद : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शंभु शंकर ने नियोजित शिक्षकों द्वारा समान काम के समान वेतनमान को लेकर किये जा रहे आंदोलन की सफलता को लेकर मखदुमपुर प्रखंड संसाधन केंद्र व हुलासगंज का दौरा किया तथा उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक सरकार वेतनमान लागू नहीं करती है,
तब तक सरकारी विद्यालयों में तालाबंदी जारी रहेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने शिक्षकों से आह्वान किया कि जायज मांगों को लेकर सभी शिक्षक हड़ताल पर डटे रहें. इनके साथ सचिव ब्रज मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुतुल कुमारी, मृत्युंजय कुमार, रामाश्रय पासवान समेत कई शिक्षक नेता साथ में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement