Advertisement
टी-20 चैंपियंस ट्राफी के लिए ट्रायल शुरू
जहानाबाद : प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों के चयन के लिए पहले ही उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया था. ट्रायल में पंजीकृत खिलाड़ियों ने ही भाग लिया. सुबह 10 बजे से आयोजित ट्रायल मैच में भाग लेने के लिए सुबह से ही खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गये थे. खिलाड़ियों […]
जहानाबाद : प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों के चयन के लिए पहले ही उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया था. ट्रायल में पंजीकृत खिलाड़ियों ने ही भाग लिया. सुबह 10 बजे से आयोजित ट्रायल मैच में भाग लेने के लिए सुबह से ही खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गये थे.
खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था. ट्रायल मैच शुरू होने पर सभी खिलाड़ियों को नेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका दिया गया. खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया तथा चयनकर्ताओं को चयन करने के लिए मजबूर कर दिया. ट्रायल मैच में जिले के तीन दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया.
इसमें कई खिलाड़ियों ने अपने चमत्कारिक खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं. ट्रायल के दौरान राहुल कुमार, आलोक कुमार, राजू कुमार, हरेंद्र कुमार, अमित कुमार, नीतीश कुमार, मो मनौव्वर अंसारी, रंजन कुमार, अमन राज, शिवराज, आदर्श, विश्वास और राशिद आदि खिलाड़ियों ने क्रिकेट की तीनों विधाओं बल्लेबाजी, गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण में कमाल का प्रदर्शन किया. ट्रायल के दौरान जिले के को-ऑर्डिनेटर के अलावा पटना कार्यालय से पधारे सुमीत रंजन के साथ अन्य चयनकर्ता उपस्थित थे. ट्रायल शुक्रवार को भी होगा. ट्रायल के बाद इसी दिन जिले की टीम चुनी जायेगी, जो 26 फरवरी को अरवल टीम से मुकाबले में भिड़ेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement