जहानाबाद (ग्रामीण) : अनुदान राशि की मांग को लेकर अनशन पर बैठे रामचरण सिंह उच्च विद्यालय, इब्राहिमपुर, श्रीविगहा के सहायक शिक्षक अरुण कुमार सिन्हा का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन स्थल पर मंगलवार को दर्जनों राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे तथा शिक्षक का हालचाल लिया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने शिक्षक की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि जिलाधिकारी की उदासीनता के कारण विद्यालय का प्रबंधन मनमानी करता आया है. एक ही मांग को लेकर कई बार अनशन हो चुका है. ट्रेड यूनियन नेता मिथिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार शिक्षकों के लिए अनुदान राशि दे चुकी है, तो प्रबंधन सचिव आखिर शिक्षकों को क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं.
वहीं जिला बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल भी मंगलवार को अनशनकारी शिक्षक से मुलाकात कर स्थिति से अवगत हुआ. प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने कहा कि जब काम किया है, तो मजदूरी क्यों नहीं. विद्यालय प्रबंधन सचिव पर प्रताड़ना का मुकदमा चलाना चाहिए.
नेताओं ने कहा कि अगर जिलाधिकारी 31 तारीख तक शिक्षक का अनशन नहीं तुड़वा पाये, तो मजबूर होकर बसपा भी शिक्षक के समर्थन में धरना–प्रदर्शन करने को बाध्य होगी. मंगलवार को शिक्षक से मुलाकात करनेवालों में मणी शर्मा, प्रमिला कु मारी, शिवलाल प्रसाद, रमेश चंद्र सिंह, रामाकांत कुमार, सुदर्शन यादव, सत्येंद्र दास, सुरेश दास, सुरेश राम आदि प्रमुख हैं.