हुलासगंज : मनरेगा योजनाओं की जांच करने पहुंचे सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आमोद कुमार के समक्ष पंचायत समिति सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे में शामिल पंस सदस्यों ने बीडीओ पर कई तरह के आरोप लगाये.
हंगामा कर रहे सदस्यों ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्यों की नियमित बैठक नहीं बुलाई जाती है. साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन बीडीओ मनमाने ढ़ंग से करते हैं. विगत वर्ष विकास मद में प्रखंड को कितना पैसा मिला इसका भी ब्योरा अब तक बीडीओ द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दिया गया है. इसके अलावा भी लोगों ने बीडीओ के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये.
हंगामा कर रहे पंस सदस्यों को सहायक निदेशक ने किसी तरह शांत कराया तथा मामले की जांच करने की बात कही. सहायक निदेशक ने बीडीओ से बैठक पुस्तिका की मांग की. लेकिन बीडीओ ने पुस्तिका देने में असमर्थता जाहिर की.
बीडीओ ने कहा कि लिपिक ट्रेनिंग हेतु बाहर गया हुआ है आने के बाद ही किसी तरह का लेखा जोखा दिया जा सकेगा. इधर सहायक निदेशक ने मामले की गंभीरता को देखते हुये पंस सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जल्दी ही सुलझा लिया जायेगा तब जाकर हंगामा कर रहे पंस सदस्य शांत हुए. हंगामे में सूर्यमणी देवी, अशोक दास तथा सरिता देवी समेत कई पंस सदस्य शामिल थे.