Advertisement
नेपाल से भटक कर आयी युवती पहुंची अल्पावास गृह
टेहटा स्टेशन के समीप भटक रही थी महिला हेल्पलाइन की मदद से पहुंची अल्पावास गृह जहानाबाद : नेपाल से भटक कर आयी युवती को टेहटा स्टेशन के समीप से महिला हेल्पलाइन की मदद से अल्पावास गृह पहुंचाया गया. युवती का नाम अंजना पूर्वे है और उसके पिता का नाम जय नारायण पूर्वे है. उक्त युवती […]
टेहटा स्टेशन के समीप भटक रही थी
महिला हेल्पलाइन की मदद से पहुंची अल्पावास गृह
जहानाबाद : नेपाल से भटक कर आयी युवती को टेहटा स्टेशन के समीप से महिला हेल्पलाइन की मदद से अल्पावास गृह पहुंचाया गया. युवती का नाम अंजना पूर्वे है और उसके पिता का नाम जय नारायण पूर्वे है.
उक्त युवती नेपाल के सिरहा की रहने वाली है और बीबीएस तृतीय वर्ष की छात्र है. युवती की मानसिक हालत अच्छी नहीं है. बातचीत करने के पश्चात युवती ने बताया की वह महीनों पूर्व अपने घर से जय नगर होते हुए ट्रेन से पटना पहुंची. पटना में ही उसकी मुलाकात धनरूआ इलाके के कोरियावां गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से हुई. कुछ महीनों तक युवती उस महिला के घर रूकी. उसके बाद वहां से भी युवती बिना किसी ठौर-ठिकाने के निकल पड़ी.
युवती ने बताया कि उसके घर के पास एक गुन्नु बाबा का मंदिर है. उसे यह एहसास हुआ कि गुन्नु बाबा उसे भागने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके पश्चात उसकी इच्छा घर से भागने की हुई. घर में पंद्रह सौ रुपये थे. जिसमें से एक हजार रुपये उसने खुद रख लिया और घर से निकल पड़ी. लड़की ने यह भी बताया कि उसके दो भाई और एक बहन हैं. महिला हेल्पलाइन की अधिकारी ज्योत्सना ने बताया कि उक्त युवती के घर वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. परिजनों से बात कर युवती को उन्हें सुपूर्द किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement