21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने एनएच को किया जाम

रतनी/जहानाबाद : परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव में बीती रात ग्रामीणों ने घर में घुसे एक व्यक्ति को पीट कर मार डाला. दरअसल गांव के श्याम देव विंद के घर में मिथलेश मांझी नामक एक युवक घुस गया, तभी गृहस्वामी की नींद खुली और वह चोर-चोर का शोर मचा दिया. हल्ला सुन कर जुटे […]

रतनी/जहानाबाद : परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव में बीती रात ग्रामीणों ने घर में घुसे एक व्यक्ति को पीट कर मार डाला. दरअसल गांव के श्याम देव विंद के घर में मिथलेश मांझी नामक एक युवक घुस गया, तभी गृहस्वामी की नींद खुली और वह चोर-चोर का शोर मचा दिया. हल्ला सुन कर जुटे ग्रामीणों ने उक्त युवक की जम कर धुनाई कर दी.
अधमरे हालत के बाद लोगों ने युवक की पहचान गांव के ही मुसहर टोला निवासी परमेश्वर मांझी के बेटे के रूप में की और इसकी सूचना रात को ही उसके घरवालों को दे दी. मगर गंभीर रू प से घायल मिथलेश की रविवार की अहले सुबह उसके घर में ही मौत हो गयी. इससे क्षुब्ध परिजनों और टोलावालों ने शव के साथ एनएच 110 जहानाबाद -अरवल मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का हुजूम जुट गया.
आक्रोशित परिजनों की मांग थी कि नाहक चोर-चोर का शोर मचा लोगों ने इसे पीट कर मार डाला है. दोषियों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे. इसके बाद पुलिस ने गृहस्वामी श्यामदेव विंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही मृतक के पिता ने गांव के अन्य 10 लोगों को भी नामजद किया है. हाकिमों ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. साथ ही एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने मृतक के आश्रितों को तत्काल 20 हजार रुपये की राशि का पारिवारिक लाभ, वहीं मुखिया कामता प्रसाद ने दाह-संस्कार के लिए 15 सौ रुपये दिये. साथ ही श्रम विभाग से एक लाख रुपये की राशि दिलाने का भरोसा भी परिजनों को दिलाया है, तब जाकर सड़क जाम हटा और परिचालन सुचारु हो पाया. सड़क जाम से यात्रियों की भी काफी फजीहत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें