जहानाबाद (कोर्ट) : बगहा गोली कांड को लेकर भाजपा कि जिला इकाई ने स्थानीय अरवल मोड़ के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. पुतला दहन के उपरांत पार्टी जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि आज सरकार एवं उसका पुलिस प्रशासन निरंकुश हो चुका है.
सरकार सोचने -समझने की शक्ति खो चुकी है और बगहा में निहत्थे लोगों पर गोली चलाना एक कायरतापूर्ण कार्रवाई है. सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और इस सरकार का पतन शीघ्र ही तय है. सरकार को चाहिए की वह विधानसभा भंग कर नया जनादेश प्राप्त करें.
पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राधामोहन शर्मा, नरेश कुमार, पार्टी के उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, अधिवक्ता मंच अध्यक्ष रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, महामंत्री अवधेश शर्मा, अजय गुप्ता, रवि चंद्रवंशी, सरयू कुमार, अमित रौशन, अनिल ठाकुर, मुकेश गुप्ता, गोपाल कुमार, शिव कुमार पांडेय, मनोज अग्रवाल, कौशलेंद्र कुमार, रतनी प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार, सुरेश शर्मा, दामोदर प्रसाद, अनीता कुमारी समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* बगहा गोलीकांड के विरोध में किया पुतला दहन
* गोलीकांड कायरतापूर्ण कार्रवाई
* जनता का विश्वास खो चुकी है सरकार