शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्थानीय मध्य विद्यालय, ऊंटा में शिक्षक नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. नगर पर्षद, जहानाबाद तथा नगर पंचायत, मखदुमपुर के उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए आयोजित नियोजन शिविर में एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचा. ऊंटा मध्य विद्यालय में नियोजन इकाई के अधिकारी एवं कर्मी दिन भर अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे, लेकिन समय समाप्त होने तक एक भी अभ्यर्थी शिविर में नहीं पहुंचा. नगर पर्षद, जहानाबाद के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के 36 पद रिक्त हैं. नगर पंचायत, मखदुमपुर के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के 9 पद रिक्त हैं. इन पदों पर नियोजन हेतु शिक्षक नियोजन शिविर का आयोजन षष्टम समव्यवहार के तहत हुआ.
Advertisement
शिक्षकों के सभी पद रिक्त रह गये
शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्थानीय मध्य विद्यालय, ऊंटा में शिक्षक नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. नगर पर्षद, जहानाबाद तथा नगर पंचायत, मखदुमपुर के उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए आयोजित नियोजन शिविर में एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचा. ऊंटा मध्य विद्यालय में नियोजन इकाई के अधिकारी एवं कर्मी दिन भर अभ्यर्थियों का इंतजार करते […]
नगर पर्षद, जहानाबाद में शिक्षकों के रिक्त पदों में कई विषयों के एक भी अभ्यर्थी नियोजन हेतु उपलब्ध नहीं था, जबकि जिन विषयों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था वे भी नियोजन शिविर में उपस्थित नहीं हुए. ऊंटा मध्य विद्यालय में निर्धारित समय के अनुरूप नियोजन इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मेधा सूची के साथ डटे रहे तथा टकटकी लगाये अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे. दोनों नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची में रिक्त पदों की 10 गुणा से अधिक अभ्यर्थियों के नाम प्रकाशित किये गये थे, लेकिन एक भी अभ्यर्थी शिविर में उपस्थित नहीं हुआ. इस संबंध में डीपीओ स्थापना रोशन आरा ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक ही दिन नियोजन शिविर होने के कारण भी अभ्यर्थी नहीं पहुंच सके. अभ्यर्थियों के शिविर में नहीं आने से शिक्षकों के सभी पद रिक्त रह गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement