17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल सांसदों को दी गयी अधिकारों की जानकारी

जहानाबाद. काको प्रखंड मुख्यालय में अभियान तथा इंडिया लिटरेसी प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में बाल संसद के सदस्यों का अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सरपंच चंदा खातून ने की. उन्होंने कहा कि बाल संसद के सदस्य की भागीदारी ग्राम सभा विद्यालय प्रबंधन समिति […]

जहानाबाद. काको प्रखंड मुख्यालय में अभियान तथा इंडिया लिटरेसी प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में बाल संसद के सदस्यों का अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सरपंच चंदा खातून ने की. उन्होंने कहा कि बाल संसद के सदस्य की भागीदारी ग्राम सभा विद्यालय प्रबंधन समिति के निर्णयों में आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बाल संसद का प्रारूप प्रत्येक विद्यालय के दीवारों पर सुशोभित हो रहा है.
मगर मूर्त रूप में कहीं-कहीं सक्रिय है. शिविर में विषय प्रवेश करते हुए प्रशिक्षक विवेक आनंद ने कहा विद्यालय में सफाई पेयजल की उपलब्धता खेल-कूद तथा पाठ्य -पाठन सामग्री आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए माह में एक बार बाल संसद की बैठक होने चाहिए. बाल संसद के प्रतिनिधि विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में अपनी बात को रखें, जिससे विद्यालय में बच्चों के अधिकार का हनन होने में कमी आये. उन्होंने कहा कि बच्चों को संकल्पित होकर बाल अधिकार की मांग करने को कहा. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू के सपनों का बाल अधिकार से प्रेरित भारत की संकल्प तभी पूर्ण होगी. प्रशिक्षण शिविर में काको पंचायत के तमाम विद्यालय के बाल संसद के रूप में भाग लिया.
शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण : घोसी. प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को तीन दिवसीय गैर आवासीय उद्धव प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार गुप्ता की निगरानी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षकों को 3-4-5 वर्ग में पाठ्य पुस्तक पर आधारित गतिविधियों के बारे में कुशलता पूर्वक संचालन की जानकारी दी गयी. शिविर में विभिन्न विद्यालयों के उपस्थित 30 शिक्षकों को प्रशिक्षक मनोज कुमार व मिथलेश कुमार ने कई जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें