जहानाबाद : सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अल्ट्रासाउंड केंद्र की स्थापना किया गया था ताकि अल्ट्रासाउंड जांच के आधार पर मरीजों के मर्ज का बेहतर इलाज हो सके. बीते दो दिनों से अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहने से मरीज इस सुविधा से वंचित हैं तथा इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं.
Advertisement
दो दिनों से बंद है अल्ट्रासाउंड भटकने को मजबूर हैं मरीज
जहानाबाद : सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अल्ट्रासाउंड केंद्र की स्थापना किया गया था ताकि अल्ट्रासाउंड जांच के आधार पर मरीजों के मर्ज का बेहतर इलाज हो सके. बीते दो दिनों से अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहने से मरीज इस सुविधा से वंचित हैं तथा इधर-उधर भटकते फिर […]
सक्षम मरीज तो अस्पताल से बाहर निजी केंद्र में अपना जांच करा उसके रिपोर्ट के आधार पर इलाज करा रहे हैं लेकिन गरीब व लाचार मरीज बिना जांच कराये ही भगवान भरोसे अपने मर्ज का इलाज करा रहे हैं.
सदर अस्पताल में कई माह पूर्व अल्ट्रासाउंड केंद्र की स्थापना कराया था. इससे पूर्व आउटसोर्सिंग के आधार पर अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन होता था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल को नया मशीन उपलब्ध कराया गया.
इसके बाद मशीन को स्थापित कर केंद्र का संचालन आरंभ करा दिया गया. वर्तमान में केंद्र का संचालन टेक्नीशियन के सहारे हो रहा है. एक टेक्नीशियन रहने के कारण अक्सर इस तरह की परेशानी होती है. जब भी वह छुट्टी में चला जाता है या फिर अस्पताल नहीं पहुंचता. उस दौरान यह सुविधा मरीजों को नहीं मिल पाता.
इस परेशानी को देखते हुए विभाग द्वारा कई महिला चिकित्सक को भी अल्ट्रासाउंड की ट्रेनिंग करायी गयी थी लेकिन उसका लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. ऐसे में मरीज सुविधा के लिए भटक रहे हैं. इस संबंध में प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ बीके झा ने बताया कि टेक्नीशियन दो दिनों की छुट्टी पर चला गया है जिसके कारण मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement