काको : गुलामीचक एवं कोठिया गांव के ग्रामीण अपने वर्चस्व को लेकर सोमवार आपस में भिड़ गये जिसमें दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कोठिया गांव का एक टेंपो चालक अपनी टेंपो लेकर घर जा रहा था. इसी बीच सरस्वती रोड में दो लोगों ने टेंपो को रुकने का इशारा किया.
Advertisement
दो गांवों के लोगों के बीच मारपीट
काको : गुलामीचक एवं कोठिया गांव के ग्रामीण अपने वर्चस्व को लेकर सोमवार आपस में भिड़ गये जिसमें दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कोठिया गांव का एक टेंपो चालक अपनी टेंपो लेकर घर जा रहा था. इसी बीच सरस्वती रोड में […]
टेंपो चालक गाड़ी नहीं रोका तो दोनों लोग जो शराब के नशे में चूर थे, चालक को गाली देने लगे. गाली देता देख टेंपो चालक गाड़ी रोक कर गाली देने से मना किया तो दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. हालांकि उस वक्त लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया. वहीं इसी मामले को लेकर सोमवार की सुबह गुलामीचक से 10-15 की संख्या में लोग कोठिया गांव में टेंपो चालक के घर पर धावा बोलकर टेंपो चालक से जमकर मारपीट की.
दूसरे गांव के लोगों के द्वारा गांव में घुसकर मारपीट किये जाने से नाराज लोग मारपीट कर रहे लोगों की खबर ली. हालांकि अपने को घिरता देख मारपीट में शामिल लोग भाग निकले. मारपीट में कुछ लोगों को घायल होने की भी सूचना है. किसी पक्ष के द्वारा पुलिस को सूचना तो नहीं दी गयी है, फिर भी घटना की जानकारी के बाद पुलिस गांव पहुंची, तब तक मामला शांत हो चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement