जहानाबाद : डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ सरकार के सात निश्चय योजना, इंदिरा गांधी आवास योजना, विधि शाखा, अनुमंडल शिकायत, पंचायत सरकार भवन की स्थिति, सेवांत लाभ, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की समीक्षा की गयी. डीएम ने बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
Advertisement
काम के बदले पैसा मांगने वाले आवास सहायक होंगे बर्खास्त
जहानाबाद : डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ सरकार के सात निश्चय योजना, इंदिरा गांधी आवास योजना, विधि शाखा, अनुमंडल शिकायत, पंचायत सरकार भवन की स्थिति, सेवांत लाभ, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की समीक्षा की गयी. डीएम ने बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन […]
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आवास योजना का कार्य जिले के हुलासगंज, मखदुमपुर, रतनी व घोसी में कार्य लक्ष्य के काफी पीछे है. डीएम द्वारा उपस्थित बीडीओ से पूछा गया कि अपने-अपने प्रखंड के अनुसार किसी भी प्रकार की परेशानी है तो बताएं. यदि इंदिरा आवास सहायकों द्वारा कार्य के बदले पैसा की मांग की जाती है तो बताएं. उसे अविलंब बर्खास्त करने की कार्रवाई करें.
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि आवास योजना का प्रथम व द्वितीय किस्त प्राप्त कर लेने के बावजूद भी लाभुक के द्वारा आवास निर्माण नहीं कराया जा रहा है तो स्थल निरीक्षण कर कार्य को पूर्ण कराएं. स्वच्छता की समीक्षा के क्रम में डीएम ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शौचालय निर्माण संबंधित कार्य को प्रगति के लिए बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद कार्य नहीं किया जा रहा है. यह बहुत ही खेद का विषय है. उन्होंने स्वच्छाग्रहियों व जियो टैगर द्वारा समन्वय बनाते हुए शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
डीएम ने सीडब्ल्यूजेसी से संबंधित मामलों को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया और उसका प्रतिवेदन जिला विधि शाखा को भेजने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध पंचायत सरकार भवन जिले के प्रत्येक प्रखंड में बनाये जाने के लिए जमीन चिह्नित कर अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता, स्थानीय विशेष प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि वे लक्ष्य के विरुद्ध पंचायत सरकार भवन का निर्माण करें. सेवांत लाभ के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे शत प्रतिशत पंचायत समिति का अंकेक्षण कराना सुनिश्चित करें.
साथ ही पेंशन योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए लाभुकों के भुगतान संबंधित मामलों का सत्यापन के बाद निष्पादन अविलंब सुनिश्चित करें. सरकार के सात निश्चय योजना के सफल संचालन के लिए डीएम द्वारा प्रबंधक व डीआरसीसी से पूछा गया कि योजना में लक्ष्य से काफी कम प्रगति क्यों है? प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कर्मियों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है और प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.
आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कौशल विकास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 50-50 लाभार्थी को योजना का लाभान्वित करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन द्वारा बताया गया कि औसत बारिश नहीं होने के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर गिर गया है. विभागीय गाइडलाइन के अनुसार 250 की आबादी वाले या 30-40 घरों पर एक चापाकल लगाया जाना है.
बैठक में डीएम के अलावे डीडीसी अरविंद मंडल, जिला पंचातराज पदाधिकारी महफूज आलम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इससे पूर्व डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी समन्वय समिति की भी बैठक हुई. बैठक में विकास योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और योजनाओं को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement