18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूफी महोत्सव के लिए कलाकारों का चयन

जहानाबाद नगर : काको स्थित बीबी कमाल के दरगाह पर आयोजित सालाना उर्स के मौके पर सूफी महोत्सव का आयोजन होगा. 19 एवं 20 सितंबर को आयोजित सूफी महोत्सव में दरगाह पर चादरपोशी के साथ ही सूफियाना आयोजन भी होगा. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में कई नामचीन कलाकार अपनी सूफियाना कलाम पेश करेंगे. […]

जहानाबाद नगर : काको स्थित बीबी कमाल के दरगाह पर आयोजित सालाना उर्स के मौके पर सूफी महोत्सव का आयोजन होगा. 19 एवं 20 सितंबर को आयोजित सूफी महोत्सव में दरगाह पर चादरपोशी के साथ ही सूफियाना आयोजन भी होगा.

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में कई नामचीन कलाकार अपनी सूफियाना कलाम पेश करेंगे. इन नामचीन कलाकारों को स्थानीय कलाकार टक्कर देंगे. इसके लिए गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में कलाकारों का चयन किया गया. एसडीओ निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश सूफियाना कलाम सुनने के बाद उनका चयन किया गया.
चयनित कलाकार सूफी महोत्सव के मौके पर 20 सितंबर को नामचीन कलाकारों के साथ मंच शेयर करेंगे. जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशानुसार स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए एसडीओ की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था, जिसे कलाकारों का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया था.
जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अमलेंदु कुमार सिन्हा के अनुसार एसडीओ के अलावा दो परिक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता रतना प्रियदर्शनी, मार्गन सिन्हा के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मो तारिक फतह, कायनात इंटरनेशनल के शकील अहमद काकवी, अल्पसंख्यक छात्रावास के अधीक्षक प्रो गुलाम असदक, हसनैन दीवाना तथा समन्वयक जिला कला एवं संस्कृति मंच संतोष श्रीवास्तव शामिल थे.
चयन समिति के समक्ष जिन कलाकारों ने अपनी सूफियाना कलाम पेश की उनमें राधा रानी, प्रमोद कुमार, रौनक, अवनिश कुमार, आयुष कुमार, रवि रंजन, मो रफी, मो सोनू तथा रंजना शामिल हैं. अध्यक्षीय भाषण में एसडीओ ने कलाकारों की हौसला अफजाई की तथा कहा कि इसी तरह तैयारी में लगे रहें.
उन्होंने लोगों को अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आपलोगों के द्वारा जो सूफी कलाम पेश की गयी है, वह एक से बढ़कर एक हैं. निश्चित रूप से लोगों को पसंद आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें