जहानाबाद : शहर में बाइक सवार उचक्कों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. पुलिस हाथ मलते रह जा रही है.
Advertisement
लिपिक के पुत्र से बाइक सवार उचक्कों ने 80 हजार छीने
जहानाबाद : शहर में बाइक सवार उचक्कों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. पुलिस हाथ मलते रह जा रही है. शुक्रवार को पटना -गया रोड स्थित ईदगाह के समीप बाइक सवार उचक्का गिरोह ने लिपिक के पुत्र […]
शुक्रवार को पटना -गया रोड स्थित ईदगाह के समीप बाइक सवार उचक्का गिरोह ने लिपिक के पुत्र को अपना निशाना बनाया और बैंक से पैसा निकाल कर घर जाने के क्रम में 80 हजार रुपये से भरा थैला झपट कर फरार हो गया. झपट्टामार गिरोह के सदस्य फिल्मी अंदाज में चलती ऑटो से बैग छीन चंपत हो गये. इस संबंध में पूर्वी ऊंटा मौर्य नगर निवासी मनीष कुमार ने नगर थाने में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचक ने दी गयी शिकायत में कहा है कि वह शुक्रवार की दोपहर शहर के एसबीआइ मुख्य ब्रांच से पैसा निकाल ऑटो से घर जा रहा था, तभी बैंक से रेकी कर रहे उचक्का गिरोह के सदस्य ईदगाह के समीप ऑटो धीरे होते ही पीछे से अपाचे बाइक से आया और थैले में रखे रुपया छीनकर फरार हो गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि बाइक सवार उचक्का उजले रंग की अपाचे से थे तथा उस पर दो युवक सवार थे.
हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे, जब तक वह उचक्का काफी दूर निकल चुका था. बताया जाता है कि युवक रतनी-फरीदपुर प्रखंड में पदस्थापित लिपिक विजेंद्र कुमार सिन्हा का पुत्र मनीष कुमार है जो अपने पिता के अकाउंट से चेक के माध्यम से 80 हजार रुपये निकासी कर छोटा भाई की इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कोटा भेजना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement