जहानाबाद : नगर पर्षद जहानाबाद में मुख्य पार्षद पूनम देवी और उपमुख्य पार्षद मो कलामउद्दीन के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन मुख्य पार्षद को सौंप दिया. गुरुवार को एक-तिहाई से अधिक पार्षदों ने नगर पर्षद के मुख्य पार्षद को संबोधित करते हुए मुख्य व उपमुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष बैठक बुलाने का आवेदन दिया.
Advertisement
जहानाबाद : मुख्य और उपमुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास का आवेदन
जहानाबाद : नगर पर्षद जहानाबाद में मुख्य पार्षद पूनम देवी और उपमुख्य पार्षद मो कलामउद्दीन के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन मुख्य पार्षद को सौंप दिया. गुरुवार को एक-तिहाई से अधिक पार्षदों ने नगर पर्षद के मुख्य पार्षद को संबोधित करते हुए मुख्य व उपमुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष […]
वर्तमान मुख्य और उपमुख्य पार्षद के कार्यकाल का दो साल पूरा होते ही अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की तैयारी विक्षुब्ध खेमे द्वारा की जा रही थी. अविश्वास प्रस्ताव में पार्षदों ने आरोप लगाया है कि मुख्य व उपमुख्य पार्षद द्वारा शहर के विकास में जरूरी अभिरुचि नहीं ली जा रही है और बोर्ड की बैठक भी समय से आहूत नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण दो वर्ष के कार्यकलाप पर असंतोष है.
दोनों को हटाने की प्रक्रिया के लिए विशेष बैठक आहूत करने के लिए तिथि निर्धारण की मांग आवेदन में की गयी है. प्रक्रिया के अनुसार 15 दिनों के अंदर मुख्य पार्षद को बैठक बुलानी होगी, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर गुप्त मतदान किया जायेगा. प्रस्ताव पारित होने की स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 30 दिनों के अंदर नये मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करनी अनिवार्य है.
वार्ड नंबर 23 के वार्ड पार्षद राजू कुमार ने दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में विकास का काम बाधित हो रहा था. वहीं दो साल में बोर्ड की बैठक भी मात्र 6-7 बार ही बुलायी गयी. सभी वार्डों में लाइट लगवाने में भी कई तरह की अनियमितता सामने आयी है, और भी विकास के कई कामों में दोनों द्वारा मनमाने तरीके से काम किया गया, जिससे अधिकांश पार्षदों में भारी असंतोष व्याप्त है, जिससे अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.
वार्ड नंबर 24 के वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि मुख्य पार्षद उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. सभी वार्ड पार्षदों की राय न लेकर मनमाने तरीके से काम किया जा रहा था. अविश्वास प्रस्ताव देने वालों में वार्ड पार्षद उदय पासवान, सुदिल देवी, ममता देवी, रीता देवी, राजू कुमार, नूरजहां परवीन सहित एक तिहाई से अधिक पार्षद शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement