जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय में कर्मियों, बीडीओ एवं सीओ के लिए बने क्वार्टर काफी जर्जर हो चुके हैं. क्वार्टर जर्जर होने के बाद बीडीओ एवं सीओ 15 साल से सरकारी क्वार्टरों में नहीं रह रहे हैं, लेकिन कर्मियों के लिए बने क्वार्टरों में आज भी कई कर्मी रह रहे हैं, जबकि सभी क्वार्टर काफी जर्जर हो चुके हैं.
Advertisement
डैमेज घोषित क्वार्टरों में रहने को विवश हैं कर्मी
जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय में कर्मियों, बीडीओ एवं सीओ के लिए बने क्वार्टर काफी जर्जर हो चुके हैं. क्वार्टर जर्जर होने के बाद बीडीओ एवं सीओ 15 साल से सरकारी क्वार्टरों में नहीं रह रहे हैं, लेकिन कर्मियों के लिए बने क्वार्टरों में आज भी कई कर्मी रह रहे हैं, जबकि सभी क्वार्टर […]
कई ऐसे कर्मी हैं, जो खुद रिपेयरिंग कराकर क्वार्टरों में रह रहे हैं, जबकि करीब नौ माह पहले भवन निर्माण विभाग सभी क्वार्टरों को डैमेज घोषित कर चुका है. इस संबंध में विभाग के पास पत्राचार भी कर दिया है. वहीं जर्जर क्वार्टरों में रहने को विवश कर्मियों को हादसे की आशंका बनी रहती है.
अस्सी के दशक में बने थे 23 क्वार्टर
जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय में अस्सी के दशक में बीडीओ, सीओ और कर्मियों के लिए क्वार्टर बने थे. कर्मियों के लिए 23 क्वार्टर बनाये गये थे, जिनमें ब्लॉक एवं अनुमंडल के कर्मी रहते हैं. 2004 तक सरकारी क्वार्टरों में बीडीओ एवं सीओ रहा करते थे, लेकिन क्वार्टर जर्जर होने के बाद बीडीओ एवं सीओ ने क्वार्टर छोड़ दिये, जिसके बाद बीडीओ एवं सीओ के आवास कई जगह जर्जर होकर गिर भी गये हैं. वहीं कर्मियों के लिए बने क्वार्टरों में आधे से अधिक क्वार्टर जर्जर होकर गिर गये हैं और शेष बचे क्वार्टरों में कर्मियों ने अपने स्तर पर ही मरम्मत करा ली है.
भवन विभाग ने घोषित कर दिया है डैमेज
भवन विभाग ने जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय और सरकारी क्वार्टरों को डैमेज घोषित कर दिया है. भवन विभाग द्वारा सरकारी कार्यालय एवं क्वार्टरों को डैमेज किये हुए लगभग 9 माह से अधिक बीत गया है. भवन निर्माण विभाग द्वारा डैमेज घोषित किये जाने के बाद बीडीओ एवं सीओ ने सरकारी कार्यालय छोड़ दिया, लेकिन आज भी कई कर्मी जर्जर क्वार्टरों में रह रहे हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
बोले जिम्मेदार
सरकारी कार्यालय एवं क्वार्टर जर्जर हो गया है. भवन निर्माण विभाग ने डैमेज भी घोषित कर दिया है. तत्कालीन बीडीओ ने नये कार्यालय एवं क्वार्टर बनाने के लिए पत्राचार किया था. एक सप्ताह के अंदर फिर से रिमाइंडर भेजा जायेगा.
देवेंद्र कुमार पासवान, बीडीओ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement