प्रेमराज : चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में ई किसान भवन में सोमवार को ठोस अवशिष्ट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अवधेश कुमार राय ने की. वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक बहिष्कार कर दिया. इस आयोजित बैठक में कुल […]
प्रेमराज : चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में ई किसान भवन में सोमवार को ठोस अवशिष्ट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अवधेश कुमार राय ने की. वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक बहिष्कार कर दिया.
इस आयोजित बैठक में कुल बारह मुखिया के एवज में पांच मुखिया, दो मुखिया पति समेत पंचायत सचिव की उपस्थिति में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन समिति की आहूत कर कचड़ा से होने वाले नुकसान से बचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिए विचार-विमर्श किया गया है.
इस अवसर पर मुखिया दरोगा राय, अशोक कुमार राय, ब्रजेश कुमार, उमेश भगत, विजय भगत, पूर्व मुखिया इंद्रभूषण साह, मुखिया पति मनोज कुमार राय ने भी अपना-अपना विचार रखा.
मौके पर सीओ, प्रभारी प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी, पंचायत सचिव ओमप्रकाश, नागेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश्वर राम, रामदयाल पासवान आदि उपस्थित थे. बहिष्कार करने वाले पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि पिछली पंचायत समिति की बैठक में सदन में रखे गये प्रश्नों के अवधि से नजरअंदाज किया जा रहा है. बैठक में निर्धारित से पदाधिकारियों के नहीं आने से बहिष्कार किया.