18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामान बरामद

जहानाबाद नगर : गुरुवार की अहले सुबह मंडल कारा में उस समय हड़कंप मच गया. जब डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मंडल कारा पहुंचे. इसके बाद मंडल कारा के सभी वार्डों में सघन छापेमारी अभियान आरंभ हुआ. इस दौरान विभिन्न वार्डों से पांच मोबाइल, […]

जहानाबाद नगर : गुरुवार की अहले सुबह मंडल कारा में उस समय हड़कंप मच गया. जब डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मंडल कारा पहुंचे. इसके बाद मंडल कारा के सभी वार्डों में सघन छापेमारी अभियान आरंभ हुआ.

इस दौरान विभिन्न वार्डों से पांच मोबाइल, तीन मोबाइल की बैटरी, आठ मोबाइल का चार्जर के अलावा भारी मात्रा में गांजा, खैनी, चिलम, चुनौटी, के साथ चाकू व वायर बरामद किया गया. कैदियों के पास चाकू व वायर देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरत में रह गये.
वे यह सोचने पर मजबूर हो गये कि आखिर कैदी इन चाकुओं और वायर का क्या उपयोग करते हैं. छापेमारी के बाद डीएम ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देश के आलोक में मंडल कारा में छापेमारी की गयी. प्रशासन यह जानकारी एकत्रित करने में जुटी हुई है कि आखिर ये सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचते हैं. छापेमारी में डीसीएलआर, एसडीपीओ के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल थे.
जेल से कैदी अक्सर मोबाइल से करते हैं बात : जेल में बंद कैदी अक्सर मोबाइल से बात किया करते हैं. कई बार तो मोबाइल से लोगों को धमकियां भी दी जाती हैं. वहीं जेल के अंदर की बात मोबाइल के माध्यम से ही बाहर आती है.
पिछले दिनों प्रदेश के एक जेल में मोबाइल के अंदर फेसबुक व वाट्सएप का उपयोग किये जाने और फेसबुक के माध्यम से जेल के अंदर की तस्वीर बाहर भेजे जाने के बाद राज्य स्तर पर छापेमारी का निर्णय लिया गया था. छापेमारी के दौरान मिले आपत्तिजनक सामान से यह स्पष्ट हो गया है कि कैदी मोबाइल का उपयोग करते हैं और मोबाइल के माध्यम से वे अपने परिजनों व दोस्तों के संपर्क में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें