जहानाबाद नगर : शहर की बहुमंजिला इमारतों और विभिन्न व्यवसायी संस्थानों में अग्निशमन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इन स्थानों पर इसका पुख्ता बंदोबस्त भी नहीं है. सोमवार को शहर के समीप संचालित बाइक गोदाम में आग लगने पर अग्निशमन व्यवस्था की पोल खुल गयी.
इसका परिणाम करोड़ों के नुकसान के रूप में सामने आया. अग्निशमन विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अगलगी से बचाव के उपाय बताये जाते हैं, लेकिन अभियान के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऐसे में अगर फायर सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की गयी तो भविष्य में और भी घटनाएं हो सकती हैं. शहर में तेजी से मॉल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा हैं. इमारतों का निर्माण भी हो रहा है, लेकिन हर जगह फायर सेफ्टी के नियमों की अनदेखी हो रही हैं. यहां तक कि सरकारी इमारतों में भी फायर सेफ्टी के उपकरण दिखावे की वस्तु साबित हो रहा है.